Rishabh Pant Health Update: क्रिकेटर ऋषभ पंत की हालत हुई स्थिर, DDCA ने की लोगों से अपील |

2023-01-01 1



#rishabhpant #rishabhpanthealthupdate #ddca
टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कार हादसे के बाद देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं। पंत अपनी मां से मिलने घर जा रहे थे, जब उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में पंत की कार जलकर खाक हो गई, लेकिन उन्हें ज्यादा चोट नहीं आई है। पंत के माथे पर टांके लगे हैं और उनके पैर में फ्रैक्चर है। उनका इलाज जारी है। इस बीच डीडीसीए ने सभी से अपील की है कि पंत से मिलने के लिए अस्पताल न जाएं। दिल्ली जिला क्रिकेट संघ के निदेशक श्याम शर्मा ने प्रशंसकों के साथ-साथ वीआईपी लोगों से अनुरोध किया कि वे इस समय विकेटकीपर-बल्लेबाज से मिलने से बचें।

Videos similaires